मिनटों में घर पहुंचेगा विदेशी मुद्रा कार्ड, थॉमस कुक इंडिया की ब्लिंकिट से साझेदारी

Mumbai
Mumbai मिनटों में घर पहुंचेगा विदेशी मुद्रा कार्ड, थॉमस कुक इंडिया की ब्लिंकिट से साझेदारी

मुंबई (एजेंसी)। विदेशी मुद्रा सेवा कंपनी थॉमस कुक (इंडिया) ने अपने ब्लैंक विदेशी मुद्रा कार्ड ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट पर एक समर्पित सेवा के रूप में विदेशी मुद्रा रिटेल की शुरूआत की है। थॉमस कुक ने गुरुवार को बताया कि यह रचनात्मक सहयोग यात्रियों को विदेशी मुद्रा सेवाओं तक त्वरित और सुविधाजनक पहुंच प्रदान करेगा। अब थॉमस कुक फॉरेक्स कार्ड मिनटों में लोगों के घर पर पहुंच जायेगा। यह पहल थॉमस कुक के बॉर्डरलेस ट्रैवल कार्ड (छुट्टियों के लिए) और स्टडी बडी (छात्रों के लिए) तक फैली हुई है।

वर्तमान में देश के तीन प्रमुख महानगरों दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में यह सेवा उपलब्ध करायी गयी है। बाद में दूसरे शहरों तक इसका विस्तार किया जायेगा। ब्लिंकिट की त्वरित अंतिम छोर तक डिलीवरी का लाभ उठाकर थॉमस कुक इंडिया मिनटों में ब्लैंक विदेशी मुद्रा कार्ड की डिलीवरी करने वाला देश का पहला विदेशी मुद्रा सेवा प्रदाता बन गया है। डिलीवरी के बाद, वीडियो-केवाईसी और वैधानिक अनुपालन के साथ कार्ड में विदेशी मुद्रा लोड की जायेगी। विदेशी मुद्रा लोडिंग की पूरी प्रक्रिया घर बैठे एक घंटे में पूरी हो जाती है। प्रत्येक फॉरेक्स कार्ड के साथ स्पष्ट एक्टिवेशन निर्देश, एक समर्पित हेल्पलाइन और एक सुरक्षित ग्राहक पोर्टल तक विशेष पहुँच प्रदान की जाती है, जो पूरी यात्रा के दौरान एक सहज, सुरक्षित और परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करता है।

थॉमस कुक इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (विदेशी मुद्रा) दीपश वर्मा ने कहा, “भारत की प्रमुख ओमनी चैनल विदेशी मुद्रा सेवा कंपनी के रूप में हमारा निरंतर ध्यान उपभोक्ता व्यवहार और उद्योग के लिए अनूठे समाधानों को विकसित पर रहता है। हमारे भरोसेमंद वितरण भागीदार ब्लिंकिट के सहयोग से हम अब अपने ब्लैंक विदेशी मुद्रा कार्ड ग्राहकों को सीधे उनके दरवाजे पर उपलब्ध करा रहे हैं।” ब्लिंकिट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (राजस्व) अनीश श्रीवास्तव ने कहा, “यात्रियों को समय और परेशानी से बचाने के लिए हमने थॉमस कुक इंडिया के साथ सहयोग किया है ताकि ब्लिंकिट के माध्यम से ब्लैंक विदेशी मुद्रा कार्ड के ग्राहकों के द्वार तक सुविधाजनक वितरण को संभव बनाया जा सके।”