मिशन शक्ति केंद्र के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम-एसपी, दिए निर्देश

Kairana News
Kairana News: मिशन शक्ति केंद्र के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम-एसपी, दिए निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: डीएम-एसपी ने कैराना पहुंचकर कोतवाली प्रांगण में स्थित मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर पहुंची महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर यथायोग्य निस्तारण के निर्देश दिए है। शुक्रवार को डीएम शामली अरविंद चौहान व एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली प्रांगण में स्थित मिशन शक्ति केंद्र का गहन निरीक्षण किया।

डीएम-एसपी ने मिशन शक्ति केंद्र पर बैठी महिला फरियादियों से संवाद करके उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने मौके पर मौजूद केंद्र प्रभारी निरीक्षक पिंकी गोस्वामी को यहां पहुंचने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके धरातलीय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर एसआई चंद्रशेखर, महिला एसआई शिल्पी चौधरी, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार व स्वाति तथा कांस्टेबल रिशा आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय पोषण माह