
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला ने शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें कार्यभार जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं और उप जिला शिक्षा अधिकारी विनोद श्योराण ने दिलवाया। Sirsa News
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मम्मड़ खेड़ा के प्राचार्य नीरज पाहुजा, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार, डाइट डिंग से प्रवक्ता चंद्र प्रकाश, राजेश खुराना, नरेश नरूला, आरटीई नोडल अमित मनहर, एनएमएमएस नोडल हरीश चावला, समग्र शिक्षा के सुपरीडेंट वीरेंद्र ख्यालिया, एपीसी विनोद कुमार, अमित देवगुण सहित डीईओ और डीपीसी कार्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और फुटेला अपने नए पद पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। वहीं सुभाष फुटेला ने कहा कि जिला परियोजना समन्वयक के रूप में मेरी प्राथमिकता जिले की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और सभी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना होगी। साथ ही हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के जितने भी कार्यक्रम चल रहे हैं, उनका अधिक से अधिक लाभ विद्यार्थियों और स्कूलों तक पहुंचे, इसके लिए कार्य किया जाएगा। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– डीएम ने कंथरी ग्राम में प्रधानों संग की बैठक, दशा व दिशा बदलने का किया आव्हान