कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: गांव गंदराऊ की विवाहिता की मौत के प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। विवाहिता 12 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी विगत बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में मृतका के भाई ने विवाहिता के पति व उसकी ननद समेत तीन लोगों के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कराया था। Kairana
विगत 14 सितंबर को क्षेत्र के गांव गंदराऊ में विवाहिता अनवरी संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। विवाहिता के भाई जुनैद निवासी गांव तीतरवाडा ने अपने बहनोई राशिद, उसकी बहन हदीसा तथा हदीसा की पुत्री रानी के खिलाफ कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। छत से गिरकर घायल हुई विवाहिता की विगत बुधवार को शामली में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में नामजद कराए गए विवाहिता के पति राशिद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। Kairana
यह भी पढ़ें:– भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भव्य अभिनंदन