जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत उपमंडल टोहाना में अलग-अलग स्थानों पर जनकल्याणकारी गतिविधियां निरंतर जारी हैं। एसडीएम आकाश शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में जाखल खंड के गांव चांदपुरा, साधनवास, दीवाना, मुंदलिया, तलवाड़ा और म्यौंद बोगावाली और टोहाना खंड के गांव अमानी, चंदड़ खुर्द, चंदड़ कलां, अकांवली, खनौरा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और सेवा व जागरूकता के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। Jakhal News
गांवों में आयोजित सफाई अभियान के दौरान नालियों की सफाई की गई, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा उठाया गया और लोगों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। युवाओं और महिलाओं ने भी इन अभियानों में सक्रिय भागीदारी की। ग्राम पंचायतों ने आगे भी नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए कैंपों में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं। पशुपालकों को पशुओं में होने वाली सामान्य बीमारियों की पहचान और बचाव के उपाय बताए गए। विभाग के अधिकारियों ने पशुपालकों को संतुलित आहार और टीकाकरण की अहमियत समझाई, ताकि पशुओं की उत्पादकता और स्वास्थ्य बेहतर हो सके। Jakhal News
स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में जांच शिविर लगाए, जिनमें ग्रामीणों का ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य सामान्य जांचें की गईं। जरूरतमंदों को दवाइयां वितरित की गईं और गंभीर बीमारियों के लक्षण पहचानने के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। विभाग की टीम ने ग्रामीणों को बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच कराना क्यों जरूरी है और किस प्रकार छोटी-सी सावधानी बड़े रोगों से बचा सकती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं और बच्चों में पोषण संबंधी जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया। गांवों में आयोजित बैठकों के दौरान महिलाओं को यह समझाया गया कि बच्चों की वृद्धि और परिवार की सेहत के लिए संतुलित आहार, हरी सब्जियां, दालें, अनाज और दूध जैसे पोषक तत्व कितने आवश्यक हैं। विभाग की टीम ने सुपोषण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है का संदेश देते हुए ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित किया कि वे कुपोषण को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें।
एसडीएम आकाश शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक अभियान नहीं बल्कि समाज को जोड़ने और लोगों को जिम्मेदार नागरिक बनाने का एक बड़ा प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प को साकार करने के लिए सेवा पखवाड़े के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक जारी रहेंगे और प्रत्येक दिन किसी न किसी गांव या वार्ड में सफाई, स्वास्थ्य जांच, जागरूकता और सेवा से जुड़े कार्य संपन्न किए जाएंगे। Jakhal News
एसडीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस सेवा पखवाड़े को सफल बनाने में सहयोग दें और आगे भी अपने गांवों को स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक बनाने के लिए निरंतर योगदान देते रहें। इन कार्यक्रम में एसईपीओ माया गोदारा, एबीपीओ अरुण, संदीप जांगड़ा सहित पंचायत, महिला बाल विकास, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– No Helmet No Petrol: इस तारीख से लागू होगा ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ नियम