Ramlila: पंचवटी से सीता का हरण कर ले गया साधु वेशधारी रावण

Kairana News
Kairana News: पंचवटी से सीता का हरण कर ले गया साधु वेशधारी रावण

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: श्रीरामलीला महोत्सव में दसवें दिन शूर्पणखा की नाक काटना, खर-दूषण वध, सीता हरण व जटायु उद्धार की लीला का मंचन किया गया, जिसका शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री दामोदर सैनी, पूर्व नपा चेयरमैन हाजी अनवर हसन व उनके पुत्र अनम हसन, भाजपा मंडलाध्यक्ष अतुल मित्तल, पूर्व भाजपा नगराध्यक्ष संजीव जैन व मनोज मित्तल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके किया। प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि रावण की बहन शूर्पणखा पंचवटी में जाकर राम, सीता और लक्ष्मण के साथ दुर्व्यवहार करती है। वह राम व लक्ष्मण को अपनी ओर आकर्षित करने का दबाव बनाती है। Kairana News

इस पर क्रोधित लक्ष्मण शूर्पणखा की नाक काट देता है, जिसपर वह अपने अपमान का बदला लेने के लिए राक्षस खर व दूषण के साथ अन्य राक्षसों को भेज देती है। जहां राम उन सबका वध कर देते है। खर व दूषण के वध की सूचना पर लंकापति रावण सीता का हरण करने की योजना बनाता है। वह मारीच को पंचवटी में सुंदर हिरण बनकर जाने का आदेश देता है। माता सीता खूबसूरत हिरण को देखकर मोहित हो जाती है। वह भगवान राम से इस हिरण को पकड़कर लाने को कहती है। राम हिरण के पीछे जंगल में चले जाते है। वह लक्ष्मण को सीता के पास रहने का आदेश देता है। राम जंगल में पहुंचकर हिरण पर बाण चला देते है, जिस पर हिरण बना मारीच जोर-जोर से राम-राम चिल्लाने लगता है। उसकी आवाज सीता के कानों तक पहुंचती है। इस पर सीता वहां मौजूद लक्ष्मण को अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए राम के पास जाने को कहती है।

लक्ष्मण ऐसा करने से मना कर देते है, लेकिन सीता के ज्यादा जोर देने पर वह कुटिया के चारों ओर सुरक्षा रेखा खींचकर राम को ढूंढने चले जाते है। उधर, साधु वेशधारी रावण छल से माता सीता का हरण करके ले जाता है। सीता के साथ अपने पुष्पक विमान से आकाश मार्ग से जा रहे रावण का सामना जटायु से होता है। दोनों के बीच भयंकर युद्ध होता है। आखिर में जटायु वीरगति को प्राप्त हो जाता है। राम का अभिनय सतीश प्रजापत, लक्ष्मण का राकेश प्रजापति, सीता का शिवम गोयल, रावण का शगुन मित्तल एडवोकेट, मारीच का अनमोल शर्मा, खर अभिषेक भारद्वाज, दूषण सोनू कश्यप, शूर्पणखा का पुनीत गोयल, मेघनाथ आशीष सैनी, जटायु विराट नामदेव ने किया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Rahul Gandhi: राहुल गांधी चार देशों की विदेश यात्रा पर