कोतवाली पहुंचे ऊंचागांव के ग्रामीण, खाद के गड्ढों के उचित प्रबंध की मांग

Kairana News
Kairana News: कोतवाली पहुंचे ऊंचागांव के ग्रामीण, खाद के गड्ढों के उचित प्रबंध की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: ऊंचागांव के ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर आबादी के बीच स्थित खाद के गड्ढों का उचित प्रबंध कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कुछ लोगो पर झूठी शिकायत करके खाद के गड्ढों की चहारदीवारी व भराव के कार्य में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है।

शनिवार को ऊंचागांव के दर्जनों ग्रामीण कोतवाली प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे। जहां पर उन्होंने अधिकारियों को एक प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि ऊंचागांव में आबादी के मध्य में खाद के गड्ढे मौजूद है, जिनमें कूड़ा-कर्कट व गोबर आदि डालने से गांव में संक्रामक बीमारी फैल रही है। इन गड्ढों में जलभराव के चलते छोटे बच्चे व लावारिस पशु गिरते रहते है। मामले की शिकायत तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी की गई थी, जिसपर उच्चाधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही हेतु ब्लॉक प्रशासन को निर्देशित किया था। Kairana News

बाद में ग्रामीणों की सहमति के पश्चात कैराना ब्लॉक प्रमुख के द्वारा खाद के गड्ढों की चहारदीवारी व भराव का कार्य शुरू कराया गया। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व प्रशासन को झूठी सूचना देकर ब्लॉक प्रमुख द्वारा कराए जा रहे चहारदीवारी व भराव के कार्य को रुकवाने का प्रयास कर रहे है। प्रार्थना-पत्र में ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार खाद के गड्ढों का उचित प्रबंध कराने की मांग की गई है। इस दौरान रविन्द्र प्रधान, सतीश चौहान, अमरीश पंवार, सोहनपाल, रामकुमार, प्रमोद, मोनू, बिजेंद्र, सोमपाल, ओमप्रकाश, बिजेन्द्र, मनोज आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Punjab: पंजाब की मुश्किल घड़ी में सिर्फ ₹1,600 करोड़, जबकि बिहार को मिला ₹7,500 करोड़