Mission Shakti; मिशन शक्ति केंद्र पर शिकायत लेकर पहुंची महिला, टीम ने कराया समाधान

Kairana News
Kairana News: मिशन शक्ति केंद्र पर शिकायत लेकर पहुंची महिला, टीम ने कराया समाधान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mission Shakti: गांव मामौर निवासी महिला बैंक से सम्बंधित समस्या को लेकर मिशन शक्ति केंद्र पर पहुंची। वहीं, केंद्र पर मौजूद पुलिस टीम ने महिला की समस्या का बैंक पहुंचकर त्वरित समाधान करा दिया। Kairana News

क्षेत्र के गांव मामौर निवासी सुमितपाल की पत्नी काजल कोतवाली प्रांगण में स्थित मिशन शक्ति केंद्र पर पहुंची। जहां पर उसने केंद्र प्रभारी इंस्पेक्टर पिंकी गोस्वामी को कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक शाखा से सम्बंधित समस्या से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने महिला की समस्या को गम्भीरता को सुना। उन्होंने केंद्र पर मौजूद एसआई चंद्रशेखर व अन्य पुलिसकर्मियों को पीड़ित महिला के साथ में बैंक शाखा में भेजा। पुलिस टीम ने शाखा प्रबंधक से वार्ता करने के पश्चात पीड़ित महिला की समस्या का समाधान कराया। Kairana News

बताया जा रहा है कि महिला अपनी समस्या को लेकर कई दिनों से परेशान थी। मिशन शक्ति केंद्र के सहयोग से समस्या का त्वरित निवारण होने पर पीड़िता ने टीम का आभार व्यक्त किया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक पिंकी गोस्वामी ने बताया कि एक महिला बैंक से जुड़ी समस्या को लेकर केंद्र पर आई थी। पुलिस टीम को महिला के साथ में बैंक शाखा भेजकर समस्या का निवारण कराया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– अपनी संस्कृति को बचाने के लिए जरूरी है स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो – मास्टर अमर सिंह नंदगढ़