मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: कस्बे के राजवंश धर्मशाला के पास रामलीला कमेटी द्वारा प्रोजेक्टर पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात किड्स केयर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विभोर डागा को मुख्य यजमान बनाकर पूजा-अर्चना कराई गई। इस अवसर पर विभोर डागा ने अपने विचार रखते हुए भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि श्रीराम का जीवन त्याग, धर्म और सत्य का प्रतीक है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विभोर डागा ने भगवान श्रीराम की पूजा कर आरती भी संपन्न कराई। इस अवसर पर वेद्य प्रद्युमन शर्मा, सुरेंद्र अग्रवाल, शिवम राजवंशी, मोहन सैनी, सचिन ठाकुर, अंकित शर्मा, पुनीत वर्मा, विकास कौशिक, अवधेश शर्मा, सचिन मुल्तानिया, अरुण यादव, मंगतराम और रवि शंकर शर्मा सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– Mission Shakti; मिशन शक्ति केंद्र पर शिकायत लेकर पहुंची महिला, टीम ने कराया समाधान