Haryana Electricity: हरियाणा में 20 लाख से अधिक लोग बिजली डिफॉल्टर, जल्दी जमा करें बिल… वरना सरकार करेगी ये कार्रवाई

Haryana Electricity
Haryana Electricity: हरियाणा में 20 लाख से अधिक लोग बिजली डिफॉल्टर, जल्दी जमा करें बिल... वरना सरकार करेगी ये कार्रवाई

Haryana Electricity: हरियाणा की उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रही हैं। जून 2025 तक उपभोक्ताओं पर इन कंपनियों का कुल बकाया 7,695.62 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसमें ग्रामीण और शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयां और सरकारी विभाग भी शामिल हैं। सरकारी विभागों से समय पर वसूली न होने से बिजली कंपनियों की हालत और बिगड़ रही है।

समुद्र के नीचे बिछी इंटरनेट केबल का मालिक कौन? सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

22 लाख से ज्यादा उपभोक्ता डिफाल्टर | Haryana Electricit

राज्य में 22,21,315 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं किया और डिफाल्टर बन गए। इनमें बड़ी संख्या ऐसे उपभोक्ताओं की है जिनकी बिजली आपूर्ति अभी भी जारी है, जबकि कई के कनेक्शन पहले ही काटे जा चुके हैं।
सबसे ज्यादा बकाया ग्रामीण उपभोक्ताओं पर
ताजा आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों पर बकाया इस प्रकार है:-
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता – लगभग ₹4,400 करोड़
शहरी घरेलू उपभोक्ता – करीब ₹834 करोड़
कृषि उपभोक्ता (किसान) – ₹194 करोड़
गैर-घरेलू/वाणिज्यिक प्रतिष्ठान – ₹770 करोड़
औद्योगिक इकाइयां – ₹1,063 करोड़
सरकारी विभाग – ₹389 करोड़
अन्य श्रेणियां – ₹43 करोड़
बिजली बिल न चुकाने पर पहले जुर्माना और ब्याज लगाया जाता है और इसके बाद भी भुगतान न होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई होती है।

बकाएदारों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बकाएदार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू की है। इस योजना के तहत:-
एकमुश्त भुगतान करने पर 10% की छूट और 100% सरचार्ज माफी मिलेगी।
किश्तों में भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी 100% सरचार्ज माफी दी जाएगी।
औद्योगिक और अन्य उपभोक्ताओं के लिए 50% सरचार्ज माफी का प्रावधान है।
यह योजना छह महीने तक लागू रहेगी।

उपभोक्ताओं से मंत्री की अपील

ऊर्जा मंत्री ने सभी बकाएदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर जल्द से जल्द अपना बकाया चुकाएं। इससे न केवल उनकी छूट का लाभ मिलेगा, बल्कि बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में भी सुधार आएगा।