खरखौदा ,सच कहूं/ हेमंत कुमार। उपमंडल के गांव गोपालपुर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पहला कदम रख दिया है। गांव के बतर वाले तालाब को पर्यटक का रूप देने के लिए पैडल बोट का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय विधायक पवन खरखौदा ने नारियल तोड़कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। क्योंकि सरकार की योजना है जब गांवो विकसित होगे तभी देश विकसित होगा । जिस दिशा में योजना के फलस्वरुप कार्य किया जा रहे हैं।
समुद्र के नीचे बिछी इंटरनेट केबल का मालिक कौन? सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश
उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा मारुति का प्लांट गांव के नजदीक से लगाया जा रहा है। गांव के सरपंच विनोद का कहना है कि गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना ही उनका सपना है और आज प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन से इस शुभ कार्य का शुभारंभ किया गया है । इसके अलावा विधायक ने फरमाना गांव में तिरंगा युवा समिति द्वारा आयोजित शहीद भगत सिंह के 118 वे जन्म दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी वीर जवान के विचारों से सीख लेकर आगे बढ़ाना की प्रेरणा लेनी चाहिए। शहीदे आजम भगत सिंह ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए भारत की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। भगत सिंह की सोच रही है कि भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, जिसके लिए उन्होंने अपना बलिदान देकर पूरे देश को जगाने का काम किया था। आज उनकी विचारों को ग्रहण करते हुए देश का युवा एक विकसित राष्ट्र की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसके अलावा स्थानीय पार्टी कार्यालय में विधायक पवन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली का जन्मदिन मनाया और उनकी लंबी आयु की कामना की। दूसरी ओर ठाकुर की रसोई द्वारा आयोजित भागवत कथा के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक पवन शामिल हुए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेश पाराशर, नगर पालिका के वाइस चेयरमैन मुकेश सैनी , वार्ड 2 के पार्षद मुकेश पाराशर आदि व्यक्ति मौजूद रहे।