दिल्ली-एनसीआर में चेन स्नैचिंग और लूटपाट में शामिल अपराधी से अवैध हथियार, चोरी की बाइक और पिघली सोने की टिक्की बरामद
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली-एनसीआर में महिलाओं से चेन स्नैचिंग और राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। अभियुक्त के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और पिघला हुआ सोना (टिक्की) बरामद हुआ है।
वसुंधरा में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ | Ghaziabad
एसीपी इंदिरापुरम, अभिषेक श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी कि “मिशन शक्ति अभियान” के अंतर्गत पुलिस टीम वसुंधरा सेक्टर-2 ए, में चेकिंग कर रही थी। तभी हिंडन पुल की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन सवार ने रुकने के बजाय बाइक को तेजी से मोड़ कर भागने का प्रयास किया। जब पुलिस ने पीछा किया, तो सेक्टर-2 ए, ग्राउंड में बाइक असंतुलित होकर गिर गई। युवक ने पकड़े जाने के डर से अपनी कमर से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
बदमाश की पहचान, बरामद सामान और आपराधिक इतिहास
एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान यामीन पुत्र मोबीन उर्फ मोमीन (निवासी जनता मजदूर कॉलोनी, थाना वेलकम, दिल्ली) के रूप में हुई है। उसके पास से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 ज़िंदा कारतूस,पीली धातु की बनी 01 टिक्की (संभवत: पिघली हुई चेन) और 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। एसीपी के अनुसार पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर कुछ दिन पहले प्रहलाद गढ़ी (इंदिरापुरम) और थाना साहिबाबाद क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की थी। स्नैचिंग की गई चेन को पिघलाकर टिक्की बना दी गई थी। Ghaziabad
पांच मुकदमे दर्ज, दिल्ली में बेचता था लूटा हुआ माल
एसीपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यामीन के खिलाफ,थाना इंदिरापुरम में चोरी व स्नैचिंग के 2 केस,थाना साहिबाबाद में,लूट व स्नैचिंग के 3 केस,कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही वह दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर चोरी किया हुआ सामान दिल्ली में सस्ते दामों में बेच देता था।उसके आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच जारी है।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, आगे की कार्रवाई जारी
एसीपी ने बताया कि घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कहा है कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। Ghaziabad