भारत का वस्त्र उद्योग कुशल जनशक्ति के बल पर वैश्विक ऊंचाइयों को छूएगा: अशोक मल्होत्रा 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: भारत का वस्त्र उद्योग कुशल जनशक्ति के बल पर वैश्विक ऊंचाइयों को छूएगा :अशोक मल्होत्रा 

राष्ट्रीय परिधान प्रौद्योगिकी अनुसंधान अकादमी का 20 वां दीक्षांत समारोह गरिमामयी रूप से सम्पन्न

  • 110 छात्रों को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र, मुख्य अतिथि  ने दी सफलता की शुभकामनाएं
  • निट्रा,उद्योग-उन्मुख कार्यक्रमों में 3,500 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है:डॉ. एम.एस. परमार
  • सरकार नए बाजार तलाश रही है, जिससे टेक्सटाइल सेक्टर में संभावनाएं बनी रहेंगी

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राष्ट्रीय परिधान प्रौद्योगिकी अनुसंधान अकादमी (निट्रा) का  20वां दीक्षांत समारोह शनिवार को संस्थान परिसर में अत्यंत भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अशोक मल्होत्रा, मिशन निदेशक,नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन (एनटीटीएम), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार रहे। समारोह में निट्रा काउंसिल के चेयरमैन  विदित जैन,  डिप्टी चेयरमैन श्री संदीप होरा, वाईस चेयरमैन नितिन नोलखा  एवं महानिदेशक डॉ. एम. एस. परमार  समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। Ghaziabad News

इस मौके पर  110 छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए  डॉ. एम. एस. परमार ने स्वागत भाषण में बताया कि निट्रा गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग, मर्चेंडाइजिंग, क्वालिटी एश्योरेंस जैसे उद्योग-उन्मुख कार्यक्रमों में 3,500 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है। मुख्य अतिथि अशोक मल्होत्रा ने कहा कि सरकार नए बाजार तलाश रही है, जिससे टेक्सटाइल सेक्टर में संभावनाएं बनी रहेंगी। निट्रा के छात्र इस विकास यात्रा में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं।चेयरमैन विदित जैन ने कहा कि भारत का टेक्सटाइल उद्योग कृषि के बाद  दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता  है और डिजिटल टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में प्रगति युवाओं को नए अवसर दे रही है।

डिप्टी चेयरमैन संदीप होरा ने डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स की सराहना करते हुए इसे उद्योग में कार्यरत पेशेवरों के लिए बेहद उपयोगी बताया। वाईस चेयरमैन नितिन नोलखा ने उल्लेख किया कि शाही एक्सपोर्ट्स, ओरिएंट क्राफ्ट, पर्ल अपैरल्स  जैसी कंपनियां नियमित रूप से निट्रा के छात्रों की भर्ती कर रही हैं, जो संस्थान की गुणवत्ता का प्रमाण है। कार्यक्रम का समापन उपनिदेशक  विवेक अग्रवाल के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– स्नैचर गैंग पर इंदिरापुरम पुलिस का शिकंजा: मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार