
मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Kshitij Navratri: मीठीबाई कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय अंतर-महाविद्यालयीन सांस्कृतिक महोत्सव क्षितिज’25 ने नवरात्रि उत्सव को क्रमशः 23 तथा 24 सितम्बर की दो शानदार शामों को मनाया गया। संगीत, परंपरा और ऊर्जा से भरपूर इन कार्यक्रमों ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पहला दिन: सहारा स्टार में दिग्गज कलाकारों का जादू
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि पहले दिन का आयोजन सहारा स्टार के भव्य मंच पर हुआ, जहाँ चार मशहूर कलाकारों ने जबरदस्त प्रस्तुतियाँ दीं। सुरों की मधुरता और जोशीली धुनों ने श्रोताओं को बांधे रखा। यह शाम नवरात्रि के उत्सव की उमंग को नई ऊँचाई पर ले गई।
दूसरा दिन: कोरा केंद्र मैदान में गीता रबारी का धमाल
दूसरे दिन का आयोजन कोरा केंद्र मैदान में शोग्लिट्ज़ के सहयोग से हुआ। इस शाम की शान रही लोकगायिका गीता रबारी, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ और पारंपरिक अंदाज़ से मंच पर समां बाँध दिया।
इवेंट प्रतिनिधि ने बताया कि इस कार्यक्रम की रौनक और बढ़ गई जब विराज घेलेनी और वेदीका पिंटो ने मंच पर अपनी उपस्थिति से दर्शकों को रोमांचित किया। भीड़ ने जमकर गरबा और डांडिया किया, जिससे यह रात यादगार बन गई।
थीम रिवील बना ऐतिहासिक पल:
इसी रात हजारों दर्शकों के सामने क्षितिज’25 की बहुप्रतीक्षित थीम “The Desi Streetscape” का अनावरण भी किया गया। आयोजकों के अनुसार यह क्षण महोत्सव की यात्रा का ऐतिहासिक पड़ाव साबित हुआ।
प्राचार्या और चेयरपर्सन की प्रतिक्रिया:
मीठीबाई कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कृतिका बी. देसाई ने कहा, “क्षितिज’25 की नवरात्रि उत्सव वास्तव में हमारे महोत्सव की आत्मा को दर्शाता है, जहाँ परंपरा, संस्कृति और युवाओं की ऊर्जा भव्य पैमाने पर एक साथ दिखाई देती है।”
क्षितिज’25 की चेयरपर्सन भूमि शाह ने कहा, “इस साल की नवरात्रि सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक अनुभव रही। दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुति से लेकर थीम रिवील तक, हमने कोशिश की कि क्षितिज’25 का जादू और ऊर्जा सबके सामने आए।”
नई ऊँचाइयों की ओर:
इवेंट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि सहारा स्टार और कोरा केंद्र में हुई ये अविस्मरणीय रातें क्षितिज’25 की भव्यता की नई मिसाल हैं। अब महोत्सव अपने जनवरी शोकेस की ओर और भी बड़े उत्साह के साथ अग्रसर है।
यह भी पढ़ें:– एनेक्टस, एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स : पालघर चारोटी में “गिव हर द विंग्स 3.0” अभियान का शुभारंभ