आज 7 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
Indian Railways New Train for Bihar: नई दिल्ली। नवरात्रि के शुभ पर्व पर भारतीय रेल बिहारवासियों के लिए सात नई गाड़ियों का उपहार (Navratri Special Trains Bihar) लेकर आई है। आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। Indian Railways
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इन सात गाड़ियों में तीन अमृत भारत एक्सप्रेस तथा चार पैसेंजर गाड़ियाँ शामिल हैं। अमृत भारत श्रेणी की ट्रेनों का संचालन अजमेर-दरभंगा, दिल्ली-छपरा और मुज़फ्फरपुर-हैदराबाद मार्ग पर किया जाएगा। इन गाड़ियों में स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के पर्याप्त डिब्बे होंगे, जिससे साधारण यात्रियों को सुलभ व आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सकेगा।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पूरे देश में 12 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएँ उपलब्ध हैं। आज से तीन और गाड़ियों के जुड़ने के साथ इनकी संख्या 15 हो जाएगी। विशेष बात यह है कि इन 15 में से 13 गाड़ियाँ बिहार से होकर गुजरेंगी या बिहार से प्रारम्भ होंगी।
अमृत भारत ट्रेनें तकनीकी दृष्टि से उन्नत, किफ़ायती और यात्रियों की सुविधाओं से युक्त मानी जाती हैं। इनके शुरू होने से बिहार को अन्य राज्यों से बेहतर संपर्क और तेज़ आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर यह पहल बिहारवासियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं मानी जा रही है। Indian Railways