Chhattisgarh Maoist News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में सुरक्षा बलों ने माओवादी विरोधी अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अबुझमाड़ क्षेत्र के कोडलियार-मिचिंगपारा जंगल में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली साहित्य और युद्ध में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की। Chhattisgarh News
यह कार्रवाई कोहकामेटा थाना क्षेत्र में जिला बल, आईटीबीपी की 53वीं बटालियन और जिला बम निष्क्रिय दस्ते (बीडीएस) की संयुक्त टीम द्वारा की गई। 27 सितंबर को मिली खुफ़िया जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक रॉबर्टसन गुरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा तथा अजय कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
जाँच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को आईईडी बनाने के उपकरण, लिथियम बैटरी, विद्युत तार, ट्रैप स्विच, चार्जिंग उपकरण, नक्सली वर्दियाँ, बेल्ट, थैले और प्रचार सामग्री मिली। जब्त दस्तावेज़ों से यह संकेत मिला कि क्षेत्र में कुटल एरिया कमेटी सक्रिय है और माओवादी सुरक्षा बलों व आम नागरिकों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए की गई। हाल ही में 25 सितंबर को भी पाँच आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किए गए थे। लगातार हो रही इस तरह की कार्यवाहियों से माओवादी गतिविधियों को गहरा आघात पहुँचा है।
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि जिले को नक्सल प्रभाव से मुक्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षित वातावरण देना उनका प्राथमिक लक्ष्य है। इस अभियान से न केवल माओवादियों की साज़िश नाकाम हुई है, बल्कि जवानों का उत्साह और विश्वास भी मज़बूत हुआ है। Chhattisgarh News