Eye Donation: कृष्णा ग्रोवर के नेत्रदान करके किया महादान

Sri Ganganagar News

Eye Donation: श्रीगंगानगर। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए बहन कृष्णा ग्रोवर नेत्रदान महादान कर अमर हो गई। सच्चे नम्र सेवादार गोकुल सनेजा ने बताया कि सेतिया कालोनी निवासी साहिल ग्रोवर की माता व सच्चे नम्र सेवादार मास्टर बद्री प्रसाद जी की समधन अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके मालिक के चरणों में जा विराजी हैं। उनकी अंतिम इच्छा अनुसार नेत्रदान समिति अबोहर की टीम ने नेत्र उत्सर्जित कर अस्पताल पहुंचा दिए। अंतिम यात्रा रवानगी के दौरान बेटियों व पुत्रवधु ने पूज्य गुरूजी द्वारा दिए गए बेटा बेटी एक समान अधिकार के तहत अर्थी को कंधा दिया। जिसके बाद उनका पदमपुर रोड कल्याण भूमि में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर परिजनों के अलावा दर्शन बिलंदी, गोकुल इन्सां, मिठू कटारिया जीडी इन्सां, जयपाल फौजी, प्रवीण कोठा सहित वार्डवासी व साध संगत उपस्थित रही। Sri Ganganagar News