Changes to train schedules: रेेलवे द्वारा 5 रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। Indian Railways
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार: | Indian Railways
1. गाडी संख्या 15631, बाडमेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 05.10.25 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी उसके मार्ग के बाडमेर से जयपुर के मध्य स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 01.10.25 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी उसके मार्ग के बीकानेर से जयपुर के मध्य स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
3. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 01.10.25 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी उसके मार्ग के बाडमेर से रेवाडी के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
4. गाडी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 02.10.25 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी उसके मार्ग के सादुलपुर से महेन्द्रगढ के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
5. गाडी संख्या 54814, बाडमेर -जोधपुर सवारी गाडी रेलसेवा जो दिनांक 01.10.25 से बाडमेर से अपने निर्धारित समय से प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 23.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 23.30 बजे आगमन करेगी। Indian Railways