Jharkhand: झारखंड के खूंटी थाने में बंद युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्म हत्या

Ranchi Khunti Jail Death: रांची। झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक राहुल मांझी, मेराल गांव का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, उसे सोमवार की शाम एक छेड़खानी मामले में हिरासत में लिया गया था। मंगलवार सुबह हवालात के टॉयलेट में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने इस घटना की पुष्टि की है। Jharkhand News

जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम माहिल गांव में राहुल मांझी पर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगा। वह अपने बेटे के साथ गांव गया था और नाश्ते के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों ने उस पर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। राहुल वहां से भागकर अपने गांव मेराल लौट आया, लेकिन कुछ समय बाद माहिल गांव के लोग उसे पकड़कर वापस ले गए।

पुलिस को सूचना मिलने पर राहुल को मुरहू थाना के हवाले किया गया। मंगलवार सुबह हवालात के टॉयलेट में उसने फांसी लगाई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि युवक पर छेड़खानी का मामला दर्ज था और इसी आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि हवालात में हुई आत्महत्या की पूरी जांच की जाएगी। मृतक के परिजनों ने घटना पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि मामले के सभी पहलुओं को बारीकी से जांचा जाएगा और सच सामने लाया जाएगा। Jharkhand New: