Hindi fortnight: दूरदर्शन केंद्र जयपुर में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन संपन्न

Jaipur News

Hindi fortnight: जयपुर। दूरदर्शन केंद्र जयपुर में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने भाग लिया। मंत्री कुमावत ने इस अवसर पर कहा कि हिंदी भाषा हम सभी को एकता के सूत्र में बांधती है। हिंदी भाषा का सरकारी कामकाज में प्रोत्साहन और प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है, यह खुशी की बात है। उन्होंने हिंदी प्रतियोगिताओं में विजेता रहे कार्मिकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख सतीश देपाल ने केन्द्र का हिंदी राजभाषा प्रगति विवरण प्रस्तुत किया और केंद्र की राजभाषा उपलब्धियां बताई। Jaipur News

कार्यक्रम प्रमुख सीमा विजय ने दूरदर्शन के कार्यक्रमों में बढ़ते हिंदी के प्रयोग पर चर्चा की। समाचार प्रमुख मंजू मीणा ने इस कार्यक्रम में कहा कि हिंदी की विकास यात्रा में संचार माध्यमों विशेषकर दूरदर्शन और आकाशवाणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राजभाषा अधिकारी डॉ वासुदेव शर्मा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए राजभाषा की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी साझा की।

मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा हिंदी प्रतियोगिताओं में विजेता रहे कार्मिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार परिहार ने किया। हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह के इस अवसर पर पशुपालन, डेयरी ,गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा एक पेड़ मां के नाम का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर निदेशक अभियांत्रिकी निलेश खंडेलवाल, उपनिदेशक अभियांत्रिकी पंकज भूटानी, सहायक निदेशक कार्यक्रम राकेश जैन ,सहायक निदेशक अभियांत्रिकी मूलाराम चौधरी, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी अजय कुमार रोहिल्ला एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रंगलाल बैरवा समेत केंद्र के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। Jaipur News