कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तहसील प्रशासन ने गांव बराला कुकरहेड़ी के जंगल में छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध मिट्टी खनन के कार्य में लिप्त पांच ट्रैक्टर, चार ट्राली व एक पट्टे वाली मशीन जब्त की है। जब्त किए गए वाहनों को कैराना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। Kairana News
सोमवार रात्रि तहसील प्रशासन को गांव बराला कुकरहेड़ी निवासी जुलमान नामक किसान के खेत से अवैध मिट्टी खनन किये जाने की सूचना मिली, जिस पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ नायब तहसीलदार सतीश यादव के नेतृत्व में रात्रि करीब एक बजे बताए गए स्थान पर छापेमार कार्यवाही की। टीम को देखकर अवैध खनन कर रहे आरोपी मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। टीम ने मौके से पांच ट्रैक्टर, मिट्टी से भरी चार ट्रालियां व एक पट्टे वाली मशीन जब्त कर ली। Kairana News
जब्त किए गए वाहनों को कैराना लाकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। टीम में हलका लेखपाल अनुराग पंवार भी शामिल रहे। विदित रहे कि राजस्व विभाग की टीम ने विगत रविवार की रात्रि भी तहसील क्षेत्र के गांव भूरा के गैर-आबाद मजरे पहाड़ माजरा व गांव मंसूरा में अवैध मिट्टी खनन के कार्य में लगे एक डंफर, दो ट्रैक्टर-ट्राली व जेसीबी मशीन को जब्त किया था। टीम ने जब्त किए गए वाहनों कक कैराना व झिंझाना थाने में खड़ा करके पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।
वहीं, नायब तहसीलदार का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सोमवार रात्रि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर गांव बराला कुकरहेड़ी के जंगल में छापेमार कार्यवाही की गई है। इस दौरान मौके से पांच ट्रैक्टर, मिट्टी से भरी चार ट्रालियां व एक पट्टे वाली मशीन को जब्त करके कैराना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। अवैध मिट्टी खनन के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Mobile News: अगर आपका मोबाइल खो गया है तो टेंशन मत लेना आ गई नई तकनीक, तुरंत पता चलेगा