रावण की आंख से बरसेंगें अंगारे नाभी से निकलेगा चक्र मेघनाथ का चारों दिशाओं में घूमेगा सर

Sri Ganganagar
Sri Ganganagar: रावण की आंख से बरसेंगें अंगारे नाभी से निकलेगा चक्र मेघनाथ का चारों दिशाओं में घूमेगा सर

विजय दशमी महोत्सव का सुखाड़िया सर्किल रामलीला मैदान में होगा आयोजन

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। Sri Ganganagar: विजय दशमी महोत्सव वीरवार 2 अक्टूबर सांय 3 बजे सुखाडिया सर्कल स्थित रामलीला मैदान में बडी धूम धाम से मनाया जाएगा। इस बार 70 फुट का रावण मैदान में भयंकर गर्जना करेगा उसकी आंखों से अंगारे बरसेंगे व नाभी में आर्कषक चक्र चलेगा। 65 फुट का कुम्भकर्ण अङ्गहास करेगा। दहन से पूर्व 60 फुट के मेघनाथ का सर चारों दिशाओं में घूमता हुआ नजर आयेगा। इस बार रंगीन आतिशबाजी का विशेष प्रबंध किया गया है।

मंत्री सीताराम शेरेवाला ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयदीप बिहाणी विधायक श्रीगंगानगर, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक अध्यक्ष श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राज० सरकार, विशिष्ट अतिथि कुलदीप इन्दौरा, सांसद श्रीगंगानगर, स. गुरवीर सिंह बराड़, विधायक सादुलशहर, डॉ. मंजू जिला कलक्टर श्रीगंगानगर, डॉ. अमृता दुहन जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, राजकुमार गौड, पूर्व विधायक श्रीगंगानगर, रविन्द्र सिंह यादव, आयुक्त, नगर परिषद्, श्रीगंगानगर, मुकेश शाह, डायरेक्टर, रिद्धि सिद्धि होम डेवलपर्स प्रा.लि. श्रीगंगानगर, डॉ. मोहित टांटिया, वाइस चेयरमैन, टाटिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर व स. बलदेव सिंह बराड़, पूर्व डायरेक्टर, जिला परिषद, श्रीगंगानगर होगें।

रंगीन आतिशबाजी भी होगी | Sri Ganganagar

कार्यक्रम के संयोजक रामगोपाल पांडूसरियां ने बताया कि श्री हनुमान राम नाटक समिति के स्वरूप भगवान श्री राम व लंकापति रावण की सवारी रथ पर सवार होकर बैंड-बाजों व सेना सहित महावीर दल से दोपहर 1 बजे रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सुखाड़िया सर्कल स्थित रामलीला मैदान में पहुंचेगें। वहां राम व रावण दल में युद्ध होगा। अतिथियों द्वारा ध्वज पूजन के पश्चात लंकापति रावण की पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात हनुमान जी द्वारा लंका दहन किया जाएगा। भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ व भगवान श्री राम द्वारा कुम्भकरण व रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा।

प्रधान श्रीकृष्ण लीला ने बताया कि श्री सनातन धर्म महावीर दल पिछले 73 वर्षों से श्रीगंगानगर में प्रति वर्ष विजय दशमी महोत्सव का आयोजन कर रहा है। जिसमें हजारों दर्शक परिवार सहित इस आयोजन का आनन्द उठाते है।

शीतल जल की स्टालें भी लगेंगी

श्रीगंगानगर शहर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचने वाले दर्शको के लिए आयोजन समिति महावीर दल की ओर से पेयजल की व्यवस्था हेतु मैदान में विभिन्न स्थानों पर शीतल जल की स्टॉल लगाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें:– शराब के ठेके को शिकायत के बाद भी नहीं किया गया शिफ्ट सरपंच ने जताई आपत्ति