मेयर ने प्रीमिक्स कार्य का किया शुभारंभ
- मुख्य लक्ष्य बठिंडा को एक सुंदर, सुरक्षित और आधुनिक शहर बनाना: मेयर
बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। Bathinda News: बठिंडा नगर निगम के विकास कार्यों में तेजी लाते हुए मेयर पदमजीत सिंह ने वार्ड नंबर 13 के भागू रोड और कैंट रोड क्षेत्रों की सभी सड़कों पर लगभग 83.4 लाख रुपये की लागत से प्रीमिक्स बिछाने के काम का शुभारंभ किया। मेयर पदमजीत सिंह ने कहा कि बठिंडा को सुंदर और समस्यामुक्त बनाया जा रहा है, जिसके लिए जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्रतिबद्धता है।
उन्होंने बताया कि भागू रोड और कैंट रोड के साथ जुड़े इलाकों की सड़कों की हालत लंबे समय से खराब थी, जिससे जनता को काफी असुविधा हो रही थी। नगर निगम ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर इस कार्य को प्राथमिकता दी है। मेयर ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य बठिंडा को एक सुंदर, सुरक्षित और आधुनिक शहर बनाना है, जिसके लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। विकास परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चल रहे प्रोजेक्ट गुणवत्ता से समझौता किए बिना समय पर पूरे किए जाएंगे। वे निजी तौर पर जनता की समस्याओं को सुनते हैं और उनका निरंतर समाधान भी किया जा रहा है। इस मौके हरजिन्द्र शिंदा, गुरबिंदर सिंह, डॉ. मान, वरिन्द्र, अदन सिंह, एसडीओ विक्रमजीत सिंह, जेई राजेश कुमार और इलाके के निवासियों ने मेयर पदमजीत सिंह का धन्यवाद किया। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– Vande Bharat: फास्ट ट्रेन ‘वंदे भारत’ का बरनाला स्टेशन पर होगा ठहराव: मीत हेयर