
Philippines Earthquake 2025: मनीला। फ़िलीपींस के सेबू प्रांत में मंगलवार की रात आए भीषण भूकंप ने व्यापक विनाश मचाया। रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता दर्ज किए गए इस भूकंप में अब तक कम से कम उन्नीस लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा अनेक नागरिक घायल हुए हैं। Philippines Earthquake News
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूकंप का केंद्र बोगो नगर के समीप स्थित था, जहाँ सर्वाधिक जनहानि हुई। उत्तरी सेबू के सैन रेमिगियो क्षेत्र में भी चार लोगों की जान गई। इसके अतिरिक्त मेडेलिन नगरपालिका में एक व्यक्ति की मृत्यु तथा कई लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। दो प्रमुख पुलों को भी क्षति पहुँची है। भूकंप से प्रभावित लोग बड़ी संख्या में बोगो स्थित प्रांतीय चिकित्सालय पहुँचे, जिससे वहाँ के स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्यभार और अधिक बढ़ गया।
फ़िलीपींस के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि यह झटका स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 59 मिनट पर आया। प्रारम्भ में इसकी तीव्रता 6.7 आँकी गई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 6.9 किया गया। भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से लगभग पाँच किलोमीटर गहराई पर स्थित था।
कंपन केवल सेबू तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि मध्य फ़िलीपींस के अन्य प्रांतों तथा दक्षिणी हिस्सों में भी महसूस किया गया। कई गाँवों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हालाँकि, राष्ट्रीय ग्रिड निगम ने रात में ही अधिकांश क्षेत्रों में बिजली पुनः बहाल कर दी। गौरतलब है कि फ़िलीपींस प्रशांत महासागर के तथाकथित “रिंग ऑफ़ फायर” क्षेत्र में आता है, जो भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए कुख्यात है। Philippines Earthquake News