
मुज़फ़्फ़रनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले में बुधवार प्रातः एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। तितावी थाना क्षेत्र स्थित पानीपत–खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) पर तेज़ रफ़्तार कार, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से भीषण रूप से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। Uttar Pradesh Road Accident News
सूत्रों के अनुसार, कार में कुल आठ यात्री सवार थे जो हरियाणा के फरीदपुर से हरिद्वार दर्शन के लिए जा रहे थे। तेज़ गति के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल ने मौके पर पहुँचकर सभी को नज़दीकी अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने पाँच व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेरठ रेफ़र किया गया, जहाँ उपचार के दौरान एक और की मृत्यु हो गई। मृतकों में तीन महिलाएँ और तीन पुरुष सम्मिलित हैं। घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा परिजनों को सूचित कर दिया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में 27 सितम्बर को उन्नाव जनपद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी। Uttar Pradesh Road Accident News