Indonesia School Building Collapse: नई दिल्ली। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के सिदोअर्जो ज़िले में मंगलवार को एक विद्यालय भवन ढह जाने से बड़ा हादसा घटित हुआ। आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, इस दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई छात्र और स्थानीय लोग अब भी मलबे में फँसे हुए हैं। Indonesia News
एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने बताया कि घायलों में से 26 का उपचार विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है। राहत एवं बचाव कार्य में सैकड़ों कर्मियों को लगाया गया है। घटनास्थल पर पहुँचकर दल हाथों से ही मलबा हटाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि भीतर दबे लोगों को कोई अतिरिक्त क्षति न पहुँचे।
विशेषज्ञों का कहना है कि भारी मशीनों का प्रयोग करने से दबे हुए लोगों के जीवन पर ख़तरा हो सकता है। इसलिए वर्तमान में बचाव कार्य केवल मानवीय श्रम से किया जा रहा है। इस बीच, राहतकर्मी भोजन, पानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति करके फँसे हुए लोगों को जीवित रखने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, दबे हुए अधिकतर छात्र 12 से 17 वर्ष की आयु के हैं। हादसे के बाद लगभग 65 छात्रों का कोई पता नहीं चल पाया है। उनके परिजन विद्यालय परिसर के बाहर चिंतित और व्याकुल होकर बच्चों के सुरक्षित निकलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) ने इंजीनियरों और निर्माण विशेषज्ञों की सहायता से एक नई कार्ययोजना बनाने की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि क्रमबद्ध ढंग से मलबा हटाया जा सके और आवश्यक होने पर बाद के चरणों में भारी मशीनरी का भी इस्तेमाल किया जा सके। Indonesia News