युवक के चाचा-चाची, चचेरे भाई व चचेरी बहन के खिलाफ मुकदमा
हनुमानगढ़। परिवार के ही कुछ व्यक्तियों की ओर से घर में घुसकर लाठी-डण्डे व ईंट-भाटे बरसाने से एक युवक चोटें लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में घायल युवक की पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर उसके चाचा ससुर, चाची सास व इनके बेटा-बेटी के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार यादवीर (22) पत्नी सतपाल सिंह निवासी वार्ड एक, श्यामसिंह वाला, ग्राम पंचायत 31 एसएसडब्ल्यू, फतेहगढ़ ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि 27 सितम्बर की रात्रि करीब आठ बजे वह व उसके परिवार के सदस्य घर पर बैठे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा ससुर काला सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह व कालासिंह की पत्नी वीरपाल, काला सिंह का लड़का सतनाम व काला सिंह की पुत्री अमनदीप उनके घर में जबरदस्ती घुसे व उसे व उसके पति सतपाल सिंह को गालियां निकालने लगे। इसके बाद इन चारों ने उसके पति को पकड़ लिया व बुरी तरह मारपीट करने लगे। उसके पति पर ईंट-भाटे व लाठी-डण्डे बरसाए।
इससे उसके पति के हाथ-पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गम्भीर चोटें लगीं। मारपीट में गम्भीर चोटें लगने के कारण उसका पति बेहोश हो गया। अधमरा होने के बावजूद भी यह लोग उसके पति के साथ मारपीट करते रहे। उसने छुड़वाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट कर दूर भगा दिया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर आई सरबजीत कौर पत्नी अमरजीत ने बीच-बचाव किया। तत्पश्चात उसके पति को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में पहुंचा गया। डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए उसके पति सतपाल सिंह को बीकानेर रेफर कर दिया। उसके पति को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज चल रहा है। उसके पति के सिर व जबाड़े के ऑपरेशन हुए हैं। हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सत्यनारायण को सौंपी है।
पिस्टल, कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से लैस होकर हमला
हनुमानगढ़। पिस्टल, कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से लैस होकर मेडिकल स्टोर में घुसे करीब आधा दर्जन लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। मारपीट कर उसके गम्भीर चोटें मारी। बीच-बचाव करने आया एक अन्य युवक भी चोटें लगने से घायल हो गया। दोनों घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में तीन नामजद व तीन अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार राजेराम (70) पुत्र हेतराम जाट निवासी वार्ड सात, नुवां ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि बृजलाल पुत्र बेगराज भाकर निवासी नुवां, जसरथ पुत्र शंकर गोदारा निवासी कणाऊ व सुरेश पुत्र जयसिंह मूंड निवासी घेऊ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और रोजाना गांव में कैम्पर लेकर घूमते रहते हैं। कुछ दिन पहले उसका पुत्र बनवारी खेत से घर की ओर ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। रास्ते में बृजलाल, जसरथ व सुरेश ने अपनी कैम्पर से ट्रैक्टर के आगे कट मारा। तब उसके पुत्र बनवारी ने इन लोगों को कहा कि वे गाड़ी देखकर चलाएं। Hanumangarh News
मारपीट में एक व्यक्ति हुआ घायल, बीच-बचाव करने आए शख्स के भी लगी चोटें
इस बात पर बृजलाल वगैरा की उसके पुत्र बनवारी के साथ कहासुनी हो गई। उसके कुछ दिन बाद महेन्द्र उसका बड़ा भाई ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। तब बृजलाल वगैरा ने उसके भाई महेन्द्र को रास्ते में रोककर कहा कि वे बनवारी को ढूंढ रहे हैं, उसको समझाकर रखना, नहीं तो हम उसे जान से मार देंगे। उसके बाद यह लोग वहां से चले गए। उसका पुत्र बनवारी लाल 29 सितम्बर की देर शाम 7.45 बजे रोहिताश कस्वां के मेडिकल पर दवाई लेने के लिए गया था। तभी कैम्पर पर सवार होकर बृजलाल, जसरथ व सुरेश व तीन अन्य व्यक्ति मेडिकल पर आए। जसरथ के हाथ में कुल्हाड़ी, सुरेश के पास पिस्टल व अन्य के पास लाठी व डंडे थे।
इन लोगों ने आते ही बनवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की कोशिश की। बनवारी के साथ मारपीट होते देख सुरेन्द्र पुत्र जयचन्द जाट, मेडिकल संचालक रोहिताश पुत्र सांवरमल व विक्रम पुत्र महेन्द्र जाट छुडवाने के लिए आए तो सुरेन्द्र के भी चोट लगी। उन्होंने मारपीट में घायल उसके पुत्र बनवारी व सुरेन्द्र को गोगामेड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। बाद में भादरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। भादरा से रेफर कर दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश एएसआई इन्द्राज सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News