इंदिरापुरम में लगातार हो रहे हैं विकास कार्य: महापौर

Ghaziabad News
Ghaziabad News: इंदिरापुरम में लगातार हो रहे हैं विकास कार्य: महापौर

बड़ी सौगात: महापौर ने 2.65 करोड़ की सीवर लाइन परियोजना का किया शिलान्यास

  •  पुरानी सीवर लाइन से निजात मिलेगी, 1000 मीटर लंबी नई आरसीसी पाइप लाइन डाली जाएगी
  • इंदिरापुरम को नगर निगम में शामिल किए जाने के बाद से यहां विकास कार्यों में निरंतर तेजी आई: सुनीता दयाल

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: ट्रांस हिण्डन क्षेत्र के इंदिरापुरम में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। वार्ड-79, न्याय खंड-1  में 2 करोड़ 65 लाख  की लागत से बनने वाली नई सीवर लाइन परियोजना का महापौर सुनीता दयाल  ने विधिवत नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद हरीश कड़ाकोटी सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

महापौर ने जानकारी दी कि यह परियोजना गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)  द्वारा पहले बिछाई गई पुरानी सीवर लाइन के स्थान पर तैयार की जा रही है, जो बार-बार जाम और ओवरफ्लो की समस्या से ग्रस्त थी। इससे न्याय खंड-1 ,  अभय खंड , और आसपास के हजारों निवासी वर्षों से परेशान थे।नई योजना के तहत  600 मिमी व्यास की आरसीसी पाइप  से 1,000 मीटर लंबी सीवर लाइन डाली जाएगी, जो जीडीए मार्केट से एमटीएस होते हुए सेंट टेरेसा और न्याय खंड-1  तक विस्तृत होगी।शिलान्यास कार्यक्रम में महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि इंदिरापुरम को नगर निगम में शामिल किए जाने के बाद यहां विकास कार्यों में निरंतर तेजी लाई गई है। Ghaziabad News

पानी, सीवर और नालों जैसी मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है। भविष्य में भी प्रत्येक वार्ड में इसी प्रकार कार्य होते रहेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में भगवती प्रसाद जुयाल, सोबन सिंह, हरसिंह मेहता, डॉ. जयश्री सिन्हा, प्रतिभा कड़ाकोटी, अनुपम शुक्ला, पी.सी. कोटनाला, सूरज  समेत अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नगर निगम और महापौर का आभार व्यक्त किया तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।

यह भी पढ़ें:– गुरुद्वारे की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, राकेश टिकैत ने हाईवे निर्माण रोकने की दी चेतावनी