मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: रामलीला समिति के बैनर तले सोमवार को रामलीला भवन में प्रोजेक्टर पर चल रही रामलीला में लंका दहन का चित्रण दिखाया गया, जिसे देखकर उपस्थित दर्शक भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर समिति द्वारा सभी मीडिया सेंटर मीरापुर के सभी पत्रकारों को पटका व सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद काली माता की आरती संपन्न हुई और प्रसाद वितरण की व्यवस्था अमित मित्तल द्वारा की गई। Miranpur News
आयोजन को सफल बनाने में रोहित माहेश्वरी, दीपक गोयल, अनिरुद्ध गोयल, सचिन, देवेंद्र, रविंद्र, सुभाष, मिंटू चौधरी, सुभाष चौधरी, रविंद्र चौधरी, राजपाल भैया जी, वरदान गोयल, गौरव भटनागर, मनोज मिश्रा, विवेक वर्मा, दीपचंद प्रजापति, दर्शन लाल सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा मोहित गुप्ता, कुटकुट गोयल, रमन गंगपुरी और अंकित पाल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम ने सामाजिक और धार्मिक समन्वय का सुंदर संदेश दिया।
यह भी पढ़ें:– Haryana Railway: देश का दूसरा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक जल्द हरियाणावासियों को होगा समर्पित: सीएम