Jammu and Kashmir Job Opportunities: जम्मू-कश्मीर में युवाओं के लिए निकली भर्ती

Jammu-Kashmir News
Jammu and Kashmir Job Opportunities: जम्मू-कश्मीर में युवाओं के लिए निकली भर्ती

Jammu and Kashmir Job Opportunities: जम्मू। जिला विकास आयुक्त कार्यालय ने युवाओं के सशक्तिकरण हेतु बाह्य प्रमाणित प्रशिक्षकों (रिसोर्स पर्सन) की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के युवाओं को उद्यमिता, वित्तीय प्रबंधन, विपणन और व्यवसाय नियोजन जैसे क्षेत्रों में मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 10 पद उपलब्ध कराए गए हैं। चयनित प्रशिक्षकों को प्रतिमाह 60,000 रुपये तक का मानदेय प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त, कार्य-प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन एवं बैच उपलब्धि बोनस भी नियमों के अनुसार दिया जाएगा। Jammu-Kashmir News

आवेदन हेतु आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है। केवल जम्मू-कश्मीर के निवासी (डोमिसाइल धारक) ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि (न्यूनतम 3 वर्ष की) तथा 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए होना अनिवार्य है। विशेष रूप से प्रबंधन, वाणिज्य, लेखा, वित्त, अर्थशास्त्र, व्यवसाय प्रशासन अथवा अभियंत्रण विषयों में स्नातक करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। उद्यमिता, विपणन अथवा प्रशिक्षण से संबंधित अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

चयनित प्रशिक्षकों को मिशन युवा कार्यक्रम के अंतर्गत हाइब्रिड पद्धति (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने होंगे। उनकी प्रमुख जिम्मेदारियों में उद्यमियों को व्यवसाय योजना तैयार करने, वित्तीय प्रबंधन और विपणन की रणनीतियों पर मार्गदर्शन देना तथा मिशन युवा ऐप व अन्य डिजिटल माध्यमों से सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाना शामिल होगा।

आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मत है कि जिला प्रशासन की यह पहल प्रदेश में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रशिक्षकों के लिए सम्मान और आकर्षक पारिश्रमिक का अवसर भी लेकर आएगी। Jammu-Kashmir News