Bahraich Shocking: बहराइच से दिल दहला देने वाली घटना! 2 नाबालिगों की हत्या कर परिवार संग खुद को लगाई आग

Bihar Crime News
Sanketik photo

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में गुरुवार को घटित एक भयावह वारदात ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। जानकारी के अनुसार, टेपरहा गाँव (थाना रामगांव क्षेत्र) में एक व्यक्ति ने पहले दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद अपनी पत्नी व बच्चों सहित स्वयं को भी आग के हवाले कर दिया। इस भीषण हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है। Bahraich Latest News

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी विजय ने गाँव के दो नाबालिग बच्चों को घर पर बुलाया और धारदार हथियार से उनका वध कर दिया। इसके बाद उसने अपने घर का दरवाज़ा भीतर से बंद कर लिया और आग लगा दी। आग की लपटों में उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे भी झुलसकर मृत हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और दमकलकर्मी मौके पर पहुँचे। आग पर काबू पाने के बाद घर के भीतर से कई शव निकाले गए। शवों पर चोट और जलने के गहरे निशान पाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी विजय के किसी से कोई विशेष विवाद नहीं था। वह सामान्य रूप से गाँव में ही रहता था।

मृतक बच्चों को वह स्वयं अपने घर बुलाकर ले गया था। फिलहाल इस हृदयविदारक कृत्य के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। Bahraich Latest News