‘पत्रकारिता में सर्वोच्च स्थान पर रहना चाहिए राष्ट्र व समाज हित’

Kairana News
Kairana News: 'पत्रकारिता में सर्वोच्च स्थान पर रहना चाहिए राष्ट्र व समाज हित'

पत्रकार संगठन कैराना की मासिक बैठक में पत्रकारिता के उद्देश्यों एवं महत्व पर हुई गहन चर्चा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पत्रकार संगठन कैराना की मासिक बैठक संगठन के चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। इस दौरान पत्रकारिता के वास्तविक उद्देश्यों एवं महत्व पर गहन चर्चा की गई। साथ ही, राष्ट्र व सामाजिक सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के संकल्प को दोहराया गया। Kairana News

बुधवार को पत्रकार संगठन कैराना की मासिक बैठक कस्बे के मुख्य मार्ग पर चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित संगठन के कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली कैरानवी ने की। बैठक का कुशल संचालन संगठन के संरक्षक सुधीर चौधरी ने किया। इस दौरान पत्रकारिता के उद्देश्यों एवं महत्व के विषय पर गहन चर्चा की गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में राष्ट्र व समाजहित से जुड़ी पत्रकारिता पर जोर दिया।

साथ ही, निष्पक्ष एवं व्यापक दृष्टिकोण के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक महराब चौधरी व अध्यक्ष संदीप इन्सां तथा वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी, अहसान सैफी, सालिम अंसारी, सलीम चौधरी, इरफान चौधरी, पुनीत गोयल, वाजिद अली, अरशद चौधरी, आशीष सैनी, आरिफ चौधरी, सलमान चौधरी, देव चौहान आदि कलमवीर मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– हरे-भरे क्षेत्र की हरियाली को निगल रहा है अवैध खनन, नदियां, प्राइवेट लैंड, पंचायती जमीनें सब खनन चोरों के निशाने पर