तीतरवाडा में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

Kairana News
Kairana News: तीतरवाडा में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व गांव तीतरवाडा में जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड व लाठी बरामद हुई है। Kairana News

विगत 23 सितंबर की रात्रि गांव तीतरवाडा में कुछ लोगो ने लाठी-डंडों, धारदार हथियारों व लोहे की रॉड से लैस होकर सोमपाल व उसके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें सोमपाल, उसकी माता महेन्द्री तथा छोटे भाई की पत्नी शर्मिष्ठा घायल हो गई थी। घायलों में शर्मिष्ठा की हालत गम्भीर बनी हुई है। वह फिलहाल मेरठ के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। Kairana News

मामले के सम्बंध में पीड़ित सोमपाल ने कोतवाली कैराना पर घटना का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामले में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुधवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत तीतरवाडा चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा एवं उनकी टीम ने जानलेवा हमले में वांछित चल रहे आरोपी पंकज व मनीष निवासीगण ग्राम तीतरवाडा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड व लाठी बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि जानलेवा हमले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– ‘पत्रकारिता में सर्वोच्च स्थान पर रहना चाहिए राष्ट्र व समाज हित’