चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
- 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने संभाला मोर्चा, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई
तरावड़ी (सच कहूँ/रोहित लामसर)। Tarawari News: तरावड़ी में स्थित पानी की टंकी और प्लास्टिक पाइप बनाने वाली ज्योति आयनॉक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के गोदाम में करीब 9 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।
आग की सूचना मिलते ही तरावड़ी फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए करनाल, निसिंग, निंगदू और कुरुक्षेत्र से कुल 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आसपास के राइस मिलर्स ने भी सहयोग करते हुए पानी के टैंकर भेजे। Tarawari News
गनीमत रही कि घटना के समय गोदाम में कोई लेबर मौजूद नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फैक्ट्री मालिक अनिल गुप्ता ने बताया कि गोदाम में जर्मनी से आयातित प्लास्टिक पाइप और मशीनों में इस्तेमाल होने वाला कीमती सामान रखा था। नुकसान का सही आंकलन आग पूरी तरह ठंडी होने के बाद ही किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें:– तीतरवाडा में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना