पुलिस ने बरामद की बाईक और रॉड
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ ब्यूरो)। Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के स्काइट कॉलेज के पास 27 सितंबर की रात एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। घायल युवक को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रिंस के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और सीन आॅफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। Kurukshetra News
अपराध शाखा-1 की टीम ने हत्या के मामले में गांधी नगर थानेसर निवासी मनीष कुमार और राजन कुमार, सरस्वती कॉलोनी निवासी अनवर तथा गांधीनगर व डेहा बस्ती के दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल और रॉड बरामद की गई है। सीआईए निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी मनीष और पारस के बीच किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी।
इसी रंजिश के चलते मनीष ने पारस और उसके भाई प्रिंस पर हमला किया। मनीष ने पारस की ड्यूटी और घर आने-जाने का समय जानकर रैकी की और अपने साथियों को वारदात के लिए तैयार किया। शाम को पारस के लौटने पर हमला किया गया, जिसमें प्रिंस की जान चली गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– तीतरवाडा में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना