स्टाफ-स्टूडेंट के जन्मदिवस पर रोपे छायादार पौधे

Hanumangarh News
स्टाफ-स्टूडेंट के जन्मदिवस पर रोपे छायादार पौधे

आमजन से धरती को हरा भरा बनाने का किया आह्वान

हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की पहल के तहत विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की ओर से गुरुवार को सहायक आचार्य दिनेश घोड़ेला, छात्र उपिष्ट सिंह व नवजोत सिंह के जन्मदिवस पर छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण की शुरुआत कुलपति व कृषि विभाग के डीन प्रो. डॉ. आरए मीणा ने की। सहायक आचार्य दिनेश घोड़ेला ने अपने जन्मदिवस पर एसकेडीयू के अधीनस्थ विशेष विद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति अग्रसर करने के लिए स्टेशनरी किट भी वितरित की। Hanumangarh News

इस मौके पर श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर पूरे देश भर में स्वच्छ भारत व सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं के जन्मदिवस के मौके पर पौधा लगवाने की पहल की गई है। पौधारोपण अभियान हमारे आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। इसलिए हम सब को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।

कुलपति प्रो. डॉ. रामावतार मीणा ने कहा कि जन्मदिवस पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से पेड़ लगवाने की के साथ नशा मुक्ति की भी शपथ दिलवाई जा रही है ताकि युवा पीढ़ी नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित हो। फार्मेसी विभाग से डॉ. शिखा रहेजा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं स्वास्थ्यवर्धक जीवन जीने के लिए पौधारोपण समाज एवं देश की अति महत्ती आवश्यकता है। वृक्ष हमें प्राणवायु, फूल-फल, इंधन, छाया, शीतलता के साथ बादलों को आकर्षित करने का भी कार्य करते है। स्वच्छ पर्यावरण से जीवन को बचाना है तो अधिकाधिक पौधारोपण करें। इस मौके पर डॉ. अमित गिरधर, नरेन्द्र शर्मा, निपुण शर्मा मौजूद रहे। Hanumangarh News