India’s Electronics Manufacturing Yojana: देशभर में लगभग 1.41 लाख नए रोजगार के अवसर

Electronics Manufacturing Scheme
India's Electronics Manufacturing Yojana: देशभर में लगभग 1.41 लाख नए रोजगार के अवसर

India’s Electronics Manufacturing Yojana: नई दिल्ली। केंद्र सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स घटक निर्माण योजना (ईसीएमएस) को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। इस योजना से देशभर में लगभग 1.41 लाख नए रोजगार अवसर उत्पन्न होने की संभावना जताई गई है। प्रारंभिक अनुमान 91,600 रोजगार का था, लेकिन आवेदन संख्या अधिक होने से यह आंकड़ा लगभग डेढ़ गुना बढ़ गया है। Electronics Manufacturing Scheme

सरकार के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत 1.15 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जो कि पूर्व निर्धारित लक्ष्य 59,350 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग दोगुना है। बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना है। इसके लिए घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहित करके उन्हें वैश्विक मूल्य शृंखला (Global Value Chain) से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, भारतीय कंपनियों को नई तकनीकी क्षमताएं और उत्पादन का बड़ा स्तर हासिल करने हेतु अलग-अलग श्रेणियों में वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा।

सरकारी आकलन के अनुसार, ईसीएमएस योजना से देश में 4,56,500 करोड़ रुपये का उत्पादन और लगभग 91,600 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा। किंतु, अधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण अब यह अनुमान 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक उत्पादन और 1.41 लाख रोजगार अवसरों तक पहुंच गया है।

सरकार ने यह भी बताया कि इस योजना के अंतर्गत कुल 249 आवेदन मिले हैं। इनमें से सर्वाधिक 87 आवेदन इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उपकरणों के लिए प्राप्त हुए, जबकि बहु-स्तरीय प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) के लिए 43 और डिस्प्ले मॉड्यूल सब-असेंबली के लिए 22 आवेदन दर्ज किए गए। Electronics Manufacturing Scheme