कैराना। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज़िला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी शमशीर खान के नेतृत्व में कस्बे के चौक बाजार में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर मालार्पण किया। इस दौरान विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें शमशीर खान ने कहा सत्य, अहिंसा, शांति और समरसता के अमर संदेश से पूरे विश्व को दिशा दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हम सभी कांग्रेसजन उन्हें कोटि-कोटि नमन करते है।
उनके विचार और आदर्श हमेशा हमें न्यायपूर्ण समाज, समानता और सशक्त लोकतंत्र की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे। बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 1965 में इलाहाबाद में एक गांव की सभा में कहा था कि आज़ादी के 10-12 वर्षों में देश ने वो प्रगति की है, जो 200 सालों में अंग्रेजी राज में नही हुईं। हमारे यहां हवाई जहाज और मोटर गाड़ियां बन रही है। नए बांध, नहरें, अस्पताल, स्कूल और सड़कें बन रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने भूमि सुधारों से लेकर दुग्ध और हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में तृतीय श्रेणी को समाप्त करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीटें सुरक्षित कराने तक, 1965 के युद्ध से लेकर अपने गाँधीवादी आदर्शों के माध्यम से राष्ट्र सेवा करने तक—हर क्षेत्र में अपनी अद्वितीय कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुष आज भी हमारे विचारों में जिंदा है और जब तक ये सूरज चांद रहेगा देश के प्रति उनका योगदान हमेशा याद रहेगा। इस अवसर पर श्रम प्रकोष्ठ नगर उपाध्यक्ष हयात खान तथा अफजल अंसारी, शमशेर अहमद, शहादत खान, हिफाजत खान, कासिम खान, नदीम अहमद, अरशद खान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।