पिल्लर व तार की क्षतिग्रस्त, हाथ-पैर तोड़ जान से मारने की दी धमकी
हनुमानगढ़। कब्जा करने की नियत से ट्रैक्टर लेकर कृषि भूमि में घुसने और हल चलाकर नुकसान करने, पिल्लर तथा तार क्षतिग्रस्त करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में एक नामजद व दो अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार हंसराज (60) पुत्र काशीराम सुथार निवासी दलपतपुरा पीएस नोहर ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि रोही दलपतपुरा में उसकी व उसके दो भाइयों की कृषि भूमि है। Hanumangarh News
कृषि भूमि के चारों तरफ पिल्लर व तार बंदी की हुई है। 27 सितम्बर की दोपहर के समय कनीराम पुत्र गिरधारी राम बेनीवाल निवासी दलपतपुरा व दो अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर उसकी भूमि में कब्जा करने की नियत से घुसे और कृषि भूमि में हल चला कर नुकसान कर दिया। साथ ही एक पिल्लर व तार क्षतिग्रस्त कर दी। उसने व रामचन्द्र बेनीवाल, इन्द्रसिंह सहारण, मानसिंह सहारण ने इन लोगों से समझाइश की लेकिन कनीराम ने धमकी देते हुए कहा कि इस जमीन को भूल जाओ, हम तुम्हारी सारी जमीन पर ही कब्जा कर काश्त करेंगे। पुलिस में इसकी शिकायत की तो हाथ-पैर तोड़ कर जान से मार देंगे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कनीराम व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल शंकरलाल को सौंपी है। Hanumangarh News