Haryana: हरियाणा के इस गांव में जमीनों के रेट छूएंगे आसमान, ये है बड़ा कारण, आम लोगों को मिलेगा लाभ

Haryana:
Haryana: हरियाणा के इस गांव में जमीनों के रेट छूएंगे आसमान, ये है बड़ा कारण, आम लोगों को मिलेगा लाभ

Haryana: करनाल। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण व महापौर रेनू बाला गुप्ता ने शुक्रवार को घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव फूसगढ़ मे करीब 54 लाख 30 हजार रुपये के दो विकास कार्यों का शिलन्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास उनकी प्राथमिकता है। यह कार्य करवाएगा नगर निगम- बता दें कि वार्ड नम्बर 3 के गांव फूसगढ़ में नंदीग्राम की बाउंडरी वाल का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 25 लाख 42 हजार रुपये की लागत आएगी। यह कार्य लगभग 3 माह में मुकम्मल होगा। इसी प्रकार गांव फूसगढ़ में ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला से वाल्मिकी चौपाल को जाने वाले सडक़ का सीमेंट कंक्रीट से निर्माण किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 28 लाख 88 हजार रुपये की लागत आएगी। यह कार्य लगभग 4 महीने में मुकम्मल होगा। सडक़ निर्माण के साथ-साथ बरसाती ड्रेन की मरम्मत भी की जाएगी।

Akshay Kumar Cyber ​​Safety: अक्षय कुमार का अपनी बेटी को लेकर बड़ा खुलासा! साइबर क्राइम पर की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से विशेष अपील

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा क्षेत्र आगे बढ़े और लोगों को पर्याप्त सुविधाएं मिलें, इस उद्देश्य के साथ कार्य कराए जा रहे हैं। सरकार का पूरा फोकस विकास पर है और घरौंडा हल्के में भी इसी क्रम के साथ विकास कार्य लगातार चल रहे हैं। क्षेत्र की प्राथमिकता के कार्य करवाए जा रहे हैं। समाज की जरूरतों के हिसाब से भी कार्य करवाए जा रहे हैं, ताकि विकास का लाभ हर नागरिक को मिले। उन्होंने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में ओर विकास कार्य की जरूरत है, तो उसे संज्ञान में लाया जाए, ताकि समय रहते वहां पर भी कार्य करवाए जा सकें।

इस मौके पर महापौर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में सामान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शहर में विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ता चले, इसे लेकर जन प्रतिनिधि और अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं। सभी कार्य पारदर्शी व गुणवत्ता युक्त करवाए जा रहे हैं, ताकि शहरवासी सालों-साल उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि गौशाला व नंदीग्राम में अच्छी व्यवस्थाएं बनी रहें, इसका लगातार ध्यान रखा जा रहा है। इसी कड़ी में नंदीग्राम की चारदीवारी करवाई जा रही है, ताकि नंदियों की सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने सडक़ का निर्माण कार्य शुरू होने पर भी गांव वासियों को बधाई दी और कहा कि कार्यों की निगरानी करते रहें। उन्होंने बताया कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उनका पूरा विवरण बार्ड पर भी प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि आमजन को भी जानकारी मिल सके।

इस मौके पर वार्ड 3 के पार्षद परमजीत सिंह (पप्पू लाठर), अधीक्षण अभियंता पुनीत कुमार, उप निगमायुक्त अभय सिंह, इंजीनियरिंग विंग के सलाहकार महीपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता प्रदीप कल्याण, कनिष्ठï अभियंता सोहन सिंह, सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह के अतिरिक्त मंडल अध्यक्ष सचिन राणा, ईलम सिंह, निशांत शानू शर्मा, राजेश अरोड़ा, जोगिन्द्र बट्टïी, संजय कुमार, सतीश पांचाल, राजेश चौधरी, गुरमेल लाठर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।