Zubeen Garg Death Case Updates: जुबीन गर्ग मामले में एसआईटी जांच में आया नया मोड़, जुबीन की पत्नी को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Zubeen Garg Death Case

Zubeen Garg Death Case Updates: गुवाहाटी। मशहूर गायक जुबीन गर्ग की असामयिक मृत्यु की जांच लगातार गति पकड़ रही है। शुक्रवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) की अधिकारी मोरोमी दास ने जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग को गुवाहाटी स्थित कहिलीपारा आवास पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी। इसे मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है क्योंकि अब पुलिस और परिवार के पास मेडिकल आधार पर स्पष्ट तथ्य उपलब्ध होंगे। Zubeen Garg Death Case

मौत की संदिग्ध परिस्थितियाँ

जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई थी। शुरू में इसे स्कूबा डाइविंग हादसा माना गया, लेकिन आगे की जांच में कई संदिग्ध तथ्य और विवादित पहलू सामने आए। जुबीन की पत्नी, परिवार और कुछ साथियों ने इस घटना पर शंका जताई और इसे सुनियोजित साजिश करार दिया।

असम पुलिस ने इस गंभीरता को देखते हुए एसआईटी और सीआईडी की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की।

अब तक इस मामले में कुल चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं:

  • जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा
  • नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंत
  • संगीतकार शेखर गोस्वामी
  • गायक अमृत प्रीतम

पुलिस के अनुसार इन चारों से गहन पूछताछ की जा रही है और इनके पास से महत्वपूर्ण सबूत भी प्राप्त हुए हैं। जांच में वीडियो फुटेज, फोन रिकॉर्डिंग और बयानों का उपयोग किया जा रहा है।

पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच

अमृत प्रीतम ने जिस मोबाइल फोन से घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया था, उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। शेखर गोस्वामी घटना के समय जुबीन के करीब तैरते पाए गए थे, जिससे उनकी भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया कि जुबीन गर्ग एक कुशल तैराक थे और उन्होंने अपने साथियों को तैराकी सिखाई थी। इसलिए उनके डूबने या पानी में दम घुटने से मरने की संभावना संदिग्ध मानी जा रही है। गरिमा गर्ग ने कहा कि उनके पति बहुत थके हुए थे और संभवतः उन्हें जबर्दस्ती स्कूबा डाइविंग के लिए ले जाया गया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब जुबीन की तबीयत बिगड़ी, तब उनके साथ मौजूद लोगों ने समय पर मदद क्यों नहीं दी।

  • दो पोस्टमार्टम और विसरा जांच
  • जुबीन का शव दो बार पोस्टमार्टम किया गया—पहली बार सिंगापुर में और फिर गुवाहाटी में।
  • सिंगापुर की रिपोर्ट पहले ही भारतीय उच्चायोग को सौंप दी गई थी।
  • गुवाहाटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट गरिमा गर्ग को दी गई है।
  • जुबीन के शरीर से लिए गए विसरा सैंपल को दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) भेजा गया है।
  • इस रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि जुबीन के शरीर में कोई जहर या नशीला पदार्थ था या नहीं।