अनु सैनी। क्रिकेट को हमेशा से ‘अनिश्चितताओं का खेल’ कहा जाता है। लेकिन जब कोई बल्लेबाज़ एक ही ओवर की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़ देता है, तो यह क्षण इतिहास में अमर हो जाता है। यह कारनामा सिर्फ ताक़त का नहीं बल्कि आत्मविश्वास, टाइमिंग और मानसिक मजबूती का भी प्रतीक है। आइए जानते हैं उन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस अद्भुत उपलब्धि को हासिल किया।
1. सर गैरी सोबर्स (1968)| Cricket
वेस्टइंडीज़ के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने जिन्होंने 1968 में प्रथम श्रेणी (काउंटी क्रिकेट) में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए ग्लैमरगन के गेंदबाज़ मैल्कम नैश की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े। यह घटना क्रिकेट इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।
2. रवि शास्त्री (1985)
भारत के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने 1985 में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में बड़ौदा के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। इस पारी ने उन्हें एक आक्रामक बल्लेबाज़ के रूप में पहचान दिलाई।
3. हर्शल गिब्स (2007 वर्ल्ड कप)
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप (वेस्टइंडीज़) में नीदरलैंड्स के खिलाफ डान वैन बंगे की गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े। यह किसी भी वनडे वर्ल्ड कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का पहला रिकॉर्ड बना।
4. युवराज सिंह (2007 T20 वर्ल्ड कप)
भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार पल 2007 टी20 वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका) में आया। इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ युवराज सिंह ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। उनकी इस तूफ़ानी पारी ने भारत को टूर्नामेंट जीतने की राह दिखाई और उन्हें “सिक्सर किंग” बना दिया।
5. कीरोन पोलार्ड (2021)
वेस्टइंडीज़ के पॉवर-हिटर कीरोन पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में अकिला धनंजय की गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े। खास बात यह रही कि उसी ओवर में धनंजय ने हैट्रिक भी ली थी, लेकिन पोलार्ड ने उन्हें अगले ओवर में पूरी तरह जवाब दे दिया।
6. जसकरण मल्होत्रा (2021, USA)
अमेरिका के बल्लेबाज़ जसकरण मल्होत्रा ने 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वनडे मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े। वह इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना क्रिकेट की सबसे बड़ी और रोमांचक उपलब्धियों में से एक है। ये सिर्फ रिकॉर्ड नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए अविस्मरणीय क्षण होते हैं। चाहे सोबर्स हों, युवराज हों या पोलार्ड — इन खिलाड़ियों ने साबित किया कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जुनून और रोमांच का दूसरा नाम है।