बहलोलनगर में लगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर
Free Medical Consultation Camp: हनुमानगढ़। गांव बहलोलनगर के गुरुद्वारा सिंह सभा में शनिवार को श्री खुशाल दास मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। इस शिविर में एसकेडी हॉस्पिटल की 10 सदस्यों की टीम ने एमबीबीएस डॉ. चंदन जिंदल के नेतृत्व में सेवाएं दी। शिविर के दौरान 48 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही रियायती दरों पर लैब जांच, एक्सरे करने के साथ दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला मरीजों की संख्या अधिक रही। Hanumangarh News
शिविर के शुभारंभ मौके पर ग्राम पंचायत प्रशासक गुरलाल सिंह सिद्धू ने एक दिन-एक गांव मुहिम के तहत लग रहे नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों को आमजन की जरूरत बताते हुए कहा कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। समय पर जांच और सही परामर्श से अनेक बीमारियों की रोकथाम संभव है। इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
उन्होंने एसकेडी हॉस्पिटल प्रबंधन को साधुवाद किया कि उन्होंने इस साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर को इस गांव में आयोजित करने की पहल की। गुरुद्वारा सिंह सभा के ग्रंथी बाबा गुरप्रीत सिंह ने डॉक्टरों और आयोजकों की ओर से की जा रही निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही अच्छे जीवन की आधारशिला है।
श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि इन स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन करने का उद्देश्य लोगों में सामान्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना, सामान्य स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना तथा उन्हें बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता पर परामर्श देना है। शिविर में हॉस्पिटल समन्वयक अनिल जान्दू, लैब टेक्नीशियन विजय प्रजापत, नर्सिंग स्टाफ छिन्द्रपाल कौर, अजय सिहाग, संदीप बंसल मौजूद रहे। Hanumangarh News