विद्यालय परिवार ने होनहार छात्रा को किया सम्मानित
हनुमानगढ़। केजी पब्लिक सेकेंडरी स्कूल की छात्रा निशु कंवर शेखावत ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दरअसल यह उपलब्धि उन्होंने रीचेकिंग में सामाजिक विज्ञान विषय में 17 अंकों की वृद्धि के बाद हासिल की, जिससे उनका पूर्व का 94.33 प्रतिशत का स्कोर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गया। इस सफलता के बाद निशु ने न केवल अपने विद्यालय का बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। Hanumangarh News
कार्यक्रम में निवर्तमान वार्ड पार्षद लीलाधर पारीक, प्रदीप ऐरी, मनोज सैनी, शेर सिंह ढिल्लों, भूपेंद्र नेहरा, लायंस क्लब के जॉन अध्यक्ष भारतेंदु सैनी, डॉ. प्रेम सिंह शेखावत, केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र लदोइया, समाजसेवी पवन मौर्य, अमरनाथ सेवा समिति से रजत बंसल, स्कूल संरक्षक देशराज माण्डण और व्याख्याता पारस सुथार मौजूद रहे। लीलाधर पारीक ने कहा कि निशु की सफलता अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। भारतेंदु सैनी ने कहा कि रीचेकिंग के परिणाम ने पहली निराशा की भरपाई कर दी है। प्रदीप ऐरी और मनोज सैनी ने निशु की दैनिक दिनचर्या की सराहना की। शेर सिंह ढिल्लों ने निशु को नकद राशि देकर सम्मानित किया।
भूपेंद्र नेहरा ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से सावधान रहने की सलाह दी। डॉ. प्रेम सिंह शेखावत ने कहा कि निशु ने राजपूत समाज का मान बढ़ाया है और समाज को निशु पर गर्व है। राजेंद्र लदोइया ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। निशु के पिता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि स्कूल की ओर से निशु का हौसला बढ़ाना उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डिंपल सुथार ने निशु की उपलब्धि को स्कूल, समाज और हनुमानगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
संस्था प्रधान अशोक सुथार ने बताया कि जब 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था, तब निशु के 94.33 प्रतिशत अंक थे, जिससे वह और स्कूल प्रबंधन थोड़े निराश थे। सामाजिक विज्ञान में मिले अंकों को लेकर संदेह होने पर रीचेकिंग करवाई गई, जिसके नतीजे चौंकाने वाले रहे। इस विषय में उनके अंकों में 17 अंकों की अप्रत्याशित वृद्धि हुई, जिससे वह हनुमानगढ़ शहर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा बन गईं। उन्होंने इस दिन को केजी पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया। Hanumangarh News