गांवों से जुटाई आर्थिक मदद, रवाना हुआ राहत दल
हनुमानगढ़। पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों की मदद के लिए हनुमानगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों और सिख संगत ने सराहनीय पहल करते हुए राहत राशि एकत्रित की है। शनिवार को अलग-अलग ग्राम पंचायतों और संगत के सहयोग से एकत्रित आर्थिक मदद अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र भेजी गई। इस मदद का उपयोग वहां पुन: निवास और आवश्यक कार्यांे में किया जाएगा। ग्राम पंचायत रामसरा नारायण, गांव नाथवाली थेड़ी, रामसरा नारायण, 20 व 22 एसएसडब्ल्यू, गुरुसर व उसकी ढाणियां और 9 एसएसडब्ल्यू से यह मदद जुटाई गई है। Hanumangarh News
इसके अलावा गुरुद्वारा गुरुनानक सर दरबार प्रेमनगर की संगत और गांव खिनानिया के सहयोग से आर्थिक मदद जुटाई गई। जत्थे को रवाना करने से पूर्व क्षेत्र की सुख-समृद्धि व खुशहाली की अरदास की गई। गुरुद्वारा प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों ने बताया कि इससे पहले भी गुरुद्वारा साहिब से राहत सामग्री का एक जत्था पंजाब भेजा गया था। वहां जाकर टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और जरूरतों का आकलन किया। अब पाया गया है कि बाढ़ के कारण जमी मिट्टी को हटाने और अन्य कार्यांे के लिए डीजल की अत्यधिक आवश्यकता है। इसी को देखते हुए संगत और ग्रामीणों ने आर्थिक मदद एकत्रित कर सहायता का नया चरण शुरू किया है।
शनिवार को 14 सदस्यों का दल एकत्रित राशि लेकर अजनाला क्षेत्र के लिए रवाना हुआ। ढिल्लों ने कहा कि पंजाब में रहने वाले लोग हमारे भाई-बहन और रिश्तेदार हैं। ऐसे में उनकी हर संभव मदद करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में और आवश्यकता पड़ी तो हनुमानगढ़ की संगत फिर से अग्रणी पंक्ति में खड़ी होगी। इस मौके पर जगदीश सिंह, जगदीप सिंह, गुरमेल सिंह, नाजम सिंह, पाल सिंह, हरभजन सिंह, हरभगवान सिंह, प्रगट सिंह, काका सिंह, लखवीर सिंह, अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, कमल सिंह, हरमीत सिंह, जीत सिंह, बलकरण सिंह, तरसेम सिंह, प्यारा सिंह, सरजीत सिंह मौजूद थे। Hanumangarh News