Diwali 2025 date and time in India: वाराणसी। दीपों का महापर्व दीपावली नज़दीक आते ही इस वर्ष इसकी तिथि को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। कई पंचांगों में 20 अक्टूबर तो कुछ में 21 अक्टूबर को दिवाली बताई गई, जिससे श्रद्धालु संशय में थे। इस भ्रम को समाप्त करते हुए काशी विद्वत परिषद ने अब दीपावली की सही तिथि स्पष्ट कर दी है। Diwali 2025 updates
काशी विद्वत परिषद के महामंत्री पंडित रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि धर्मशास्त्रों और सूर्य सिद्धांतिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष दीपावली का पर्व 20 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा में दीपावली का पर्व प्रदोष व्यापिनी अमावस्या के दिन मनाने का विधान है, और यह योग इस वर्ष 20 अक्टूबर की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन शाम 5 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। चूंकि देवी लक्ष्मी की आराधना रात्रि के अमावस्या निशीथ काल में की जाती है, अतः दीपावली 20 अक्टूबर को ही मनाना शुभ फलदायी रहेगा।
उदया तिथि के आधार पर 21 अक्टूबर को दीपावली बताई गई थी
पंडित द्विवेदी के अनुसार, कुछ पंचांगों में उदया तिथि के आधार पर 21 अक्टूबर को दीपावली बताई गई थी, परंतु दिवाली का पूजन निशीथ काल में होता है, इस कारण उदया तिथि का इस पर्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर की सायं 7 बजकर 8 मिनट से लेकर 8 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस अवधि में मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से धन, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
पूजन के समय महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना, मां के पदचिह्नों का पूजन और सिद्ध लक्ष्मी मंत्रों का जप विशेष रूप से फलदायी माना गया है। मान्यता है कि दीपावली की रात्रि में जो साधक श्रद्धा से मां लक्ष्मी का आवाहन करता है, उसके घर में देवी स्वयं समृद्धि का वास करती हैं और वर्षभर कृपा बरसाती हैं। Diwali 2025 updates