Heavy Rain: तेज बारिश व आंधी से बिछी धान की फसलें, पेड़ टूटकर सड़कों पर बिखरे

Firozpur News
Firozpur News: तेज बारिश व आंधी से बिछी धान की फसलें, पेड़ टूटकर सड़कों पर बिखरे

खेतों में पानी जमा होने से कटाई पर लगा कुछ दिनों का विराम

फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Firozpur News: मौसम विभाग की भविष्यवाणी अनुसार शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि करीब 2-3 बजे मौसम में आए अचानक बदलाव ने उस वक्त लोगों की चिंता बढ़ा दी, जब बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ हुई भारी बारिश और चली तेज हवाओं ने कटाई के कगार पर खड़ी किसानों की धान की फसलों को जमीन पर बिछा दिया। सुबह होते ही जब किसान खेतों का जायजा लेने निकले तो धान की गिरी हुई फसल देखकर उनके चेहरों पर मायूसी छा गई। Firozpur News

किसानों ने बताया कि पहले इस बार धान की फसल को बौने रोग ने नुकसान पहुंचाया, फिर लगातार बारिश और बाढ़ ने फसल खराब की, जब धान पकने लगा तो हल्दी रोग ने फिर नुकसान किया, और अब जब कटाई शुरू करने की तैयारी हो रही थी तो तेज बारिश और आंधी ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में पानी भर जाने के कारण कम्बाइन आदि का चलना मुश्किल हो गया है, इसलिए कुछ दिन रुककर कटाई दोबारा शुरू हो सकेगी। वहीं कई किसान जो अग्रिम किस्मों की कटाई कर मंडियों में धान लेकर बैठ चुके थे, उन्हें भी आधी रात की बारिश ने परेशानी में डाल दिया। बारिश-आंधी ने जहां धान की फसलों को प्रभावित किया, वहीं आलू, मटर और अन्य सब्जियों की बुवाई की तैयारियां भी प्रभावित हुईं। Firozpur News

रविवार दोपहर तक फिर धूप निकल आई और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं बारिश-आंधी से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं सड़क किनारे लगे पेड़ टूटकर बीच सड़क पर गिर जाने से कई स्थानों पर यातायात भी बाधित हुआ। लोगों ने स्वयं शाखाएं काटकर रास्ते बहाल करवाए। वहीं गरीब लोगों को गिरे पेड़ों से जलाऊ लकड़ी भी इकट्ठी करने को मिली, जिससे आने वाली सर्दियों तक चूल्हों में आग जलाने का सहारा मिलेगा। Firozpur News

यह भी पढ़ें:– बाप-बेटी का शव बरामद, तीन भाई-बहनों की तलाश जारी