
श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित राज्य स्तरीय भव्य समारोह में सीएम मान ने की शिरकत
सीएम भगवंत मान ने योग्यता प्रमाण पत्र, शॉल व मेडल देकर किया सम्मानित
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Malout News: पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने जिला श्री मुक्तसर साहिब के सरकारी हाई स्कूल कर्मगढ़Þ की मुख्य अध्यापिका डिंपल वर्मा को पंजाब के सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘स्टेट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है। श्री आनंदपुर साहिब में करवाए गए राज्य स्तरीय भव्य समारोह के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मुख्य अध्यापिका डिंपल वर्मा को सम्मान स्वरूप योग्यता प्रमाण पत्र, शॉल और मेडल भेंट किया। यह सम्मान मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। डिंपल वर्मा को यह सम्मान मिलने का मुख्य कारण उनके द्वारा स्कूल में कम्प्यूटर के की-बोर्ड के रूप में तैयार करवाई गई स्टेज रही, जिसका जिÞक्र स्टेट अवॉर्ड मिलने के अवसर पर भी विशेष रूप से किया गया। Malout News
इसके अलावा स्कूल की उन्नति के लिए किए गए विभिन्न विकास कार्य और विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ-साथ नैतिक शिक्षा में अग्रणी रहने को भी सराहा गया। डिंपल वर्मा के इस सम्मान तक पहुँचने का एक अहम कारण गाँववासियों, पंचायत और शिक्षा विभाग का सक्रिय सहयोग भी रहा है। उन्होंने 16 जनवरी 2021 को सरकारी हाई स्कूल कर्मगढ़ में स्कूल की पहली महिला अध्यापिका और वह भी मुख्य अध्यापिका के रूप में पदभार संभाला था। गाँववासियों का कहना है कि इससे पहले स्कूल की इमारत और चारदीवारी की हालत काफी खराब थी। सुधार के लिए उन्होंने स्टाफ के सहयोग से अलग-अलग कार्य शुरू किए, जिनमें पंजाब सरकार, पंचायत और गाँववासियों का पूरा सहयोग मिला।
बच्चों की डिजिटल शिक्षा की ओर रुचि बढ़ाने के लिए उन्होंने की-बोर्ड के रूप में विशेष स्टेज तैयार करवाई। पंजाब की यह पहली स्टेज है, जहां विद्यार्थी नुक्कड़ नाटक और रचनात्मक गतिविधियां करते हैं। डिंपल वर्मा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताओं में ‘इंडिजिनस टॉयज एंड गेम्स’ वर्ग में एक मजदूर परिवार की बेटी, छात्रा कमलेश रानी ने पूरे पंजाब में पहला स्थान हासिल किया था। इसके अलावा भी स्कूल की कई उपलब्धियां हैं, जिनमें डिंपल वर्मा की मेहनत साफ झलकती है। जिला श्री मुक्तसर साहिब के गाँव भलाईआणा में पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा करवाए गए राज्य स्तरीय तीसरे समारोह को सफल बनाने वालों की सूची में भी उनका नाम शामिल रहा।
उपलब्धि पर लगातार मिल रही बधाइयां | Malout News
डिंपल वर्मा की इस उपलब्धि पर उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं। अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि इस सम्मान ने उनकी जिÞम्मेदारी और भी बढ़ा दी है, जिसे निभाने के लिए वह निरंतर प्रयास करती रहेंगी। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्टाफ और गाँववासियों को दिया जिन्होंने हर कदम पर साथ दिया।
उन्होंने इस अवसर पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान, हलका विधायक एवं कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियाँ, जिÞला शिक्षा अधिकारी जसपाल मोंगा, डिप्टी डीईओ राजेन्द्र सोनी, जिÞला शिक्षा अधिकारी यादविंदर सिंह मान और श्री मुक्तसर साहिब में तैनात रहे मौजूदा जिला शिक्षा अधिकारी फाजिÞलका का विशेष धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें:– प्रभु श्रीराम को राजतिलक के साथ ही रामलीला महोत्सव का समापन














