जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में लगी आग की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने चिकित्सा विभाग के आयुक्त इकबाल खान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है। समिति में अतिरिक्त निदेशक (अस्पताल प्रशासन) डॉ. मुकेश कुमार मीणा, मुख्य अभियंता (राजमेस) चंदन सिंह मीणा, मुख्य अभियंता (विद्युत, लोक निर्माण विभाग) अजय माथुर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य (एसएमएस मेडिकल कॉलेज) डॉ. आर.के. जैन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी (नगर निगम, जयपुर) शामिल किए गए हैं। Jaipur SMS Hospital fire
यह समिति आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच के साथ-साथ अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन तंत्र की कार्यक्षमता और मरीजों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया का मूल्यांकन करेगी। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु आवश्यक सुझाव भी राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी। समिति को घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र ही विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि — “जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग की घटना अत्यंत दुखद है। अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।”
उन्होंने आगे कहा कि मरीजों की सुरक्षा और उपचार में कोई कमी न रहे, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा कि “प्रभु श्रीराम उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”
वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल में इस प्रकार की घटना अत्यंत चिंताजनक है और इसकी विस्तृत जांच आवश्यक है। पायलट ने कहा, “यह मात्र एक हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही का परिणाम प्रतीत होता है। ऐसी घटनाओं से सबक लेकर राज्य सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में किसी की जान न जाए।” Jaipur SMS Hospital fire