Delhi MBBS Student Case: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक 18 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शिकायत के अनुसार, पीड़िता हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली है और वर्तमान में रोहिणी स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा कॉलेज के छात्रावास में रहती है। Delhi News
छात्रा ने पुलिस को बताया कि 9 सितंबर को जींद निवासी अमनप्रीत नामक युवक ने दोस्ती के बहाने उसे बुलाया और साथियों की मदद से नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे आदर्श नगर क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर बंधक बनाकर रखा गया। वहाँ उसके साथ जबरन शारीरिक शोषण किया गया और अश्लील तस्वीरें व वीडियो बनाए गए। आरोपी ने उन आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी और कई बार ब्लैकमेल कर उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी।
आरोपी की तलाश के लिए तकनीकी और मैनुअल दोनों स्तरों पर कार्रवाई जारी
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर 3 अक्टूबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) और 123 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी के अनुसार, आरोपी की तलाश के लिए तकनीकी और मैनुअल दोनों स्तरों पर कार्रवाई जारी है।
घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। अन्य छात्राओं और उनके परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा को और सख्त करने की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता को आवश्यक सुरक्षा और कानूनी सहायता का भरोसा दिया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि ऐसे अपराधों को समय रहते रोका जा सके। Delhi News